Image credit: iStock
जिद्दी पिंपल होंगे जड़ से खत्म, स्किन पर नहीं आएगा एक भी निशान, ट्राई करें ये होम रेमेडीज
पिंपल से छुटकारा पाने के लिए शहद में नींबू मिलाकर लगाने से फायदा होता है. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
Image credit: iStock
नींबू
रात को सोते समय पिंपल पर एलोवेरा जेल लगाएं. सुबह उठकर इसे धो लें. इसका असर दिखने लगेगा.
Image credit: iStock
एलोवेरा
पिंपल्स पर टमाटर काफी असरदार होता है. इसका रस फेस पर पिंपल के निशान भी खत्म करता है.
Image credit: iStock
टमाटर
एक कॉटन बॉल लें. इसमें टी ट्री ऑयल लगाकर पिंपल्स पर अप्लाई करें. जल्द पिंपल्स से छुटकारा मिलने लगेगा.
Image credit: iStock
टी ट्री ऑयल
पिंपल के कारण अगर फेस पर सूजन आ गई है, तो इनपर आइस क्यूब लगाने से आपको फायदा मिलेगा.
Image credit: iStock
आइस क्यूब
गुणकारी हल्दी में दूध और गुलाब जल मिलाकर रोजाना पिंपल्स पर लगाएं. बाद में सादे पानी से फेस धो लें.
Image credit: iStock
हल्दी
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Click Here