Image credit: iStock

दूर करने के टिप्‍स

होठों पर पिंपल

Image credit: iStock

नींबू के रस में कॉटन डूबोकर होठों के मुंहासों पर लगाएं. हफ्ते में 3 बार इस टिप को फॉलो करें.

Video credit: Getty

हल्‍दी पावडर में पानी मिलाकर पेस्‍ट बनाएं, इसे 15 मिनट तक होठों पर लगाकर रखें. फिर धो लें.

Image credit: iStock

टमाटर के पेस्‍ट को होठों पर लगाएं, आधे घंटे बाद धो लें. पिंपल दूर होने लगेंगे. 

Image credit: iStock

पिंपल पर टूथपेस्ट लगाएं. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दे. बाद में गीले कपड़े से साफ कर लें.

Image credit: iStock

शहद को अंगुलियों से पिंपल पर लगाएं. 30 मिनट तक लगा रहने दें के बाद धो लें. दिन में 2-3 बार इसे दोहराएं.

Image credit: iStock

दालचीनी के पावडर में नारियल का तेल मिलाकर पिंपल पर लगाने से इनसे जल्‍द छुटकारा मिल जाता है.

Image credit: iStock

पिंपल के कारण अगर होंठों पर सूजन आ गई है तो दिन में दो बार पिंपल पर कोल्ड कंप्रेस रखें.

Image credit: iStock

होठों पर पिंपल न आएं, इसके लिए रात को सोने से पहले लिपस्टिक रिमूव ज़रूर कर लें.

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock