Image credit: iStock

शॉर्ट हेयर के संग कैसा हो मेकअप

Image credit: iStock

अगर आपका बॉब हेयर कट है तो आपको स्ट्रैट की जगह बालों को वेवी रखना चाहिए. साथ ही डार्क लिपस्टिक यूज़ करनी चाहिए.

Image credit: iStock

जब बाल छोटे हैं, तो चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए आंखों पर मेकअप जरूर करना चाहिए. यह टिप आपके लुक को बहुत अट्रैक्टिव बनाएगा.

Image credit: iStock

आपने बॉय कट चूज़ किया है तो अपने आइब्रो की शेप 'आर्क' फॉर्म में रखें. यह आपके पूरे चेहरे को लिफ्ट कर एक परफेक्ट शेप में दिखाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

डार्क और थिक आईलाइनर शॉर्ट हेयर के साथ अलग लुक देता है. अगर आपके पास अलग कलर के लेंस हैं, तो वो आप इन्‍हें वियर कर सकते है.

Image credit: iStock

छोटे बालों के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स कर सकते है. आप बालों को कलर भी करवा सकते है. इससे आपके पूरे लुक पर एक यूनिक टव देगा.

Image credit: iStock

अपने लुक को एलिगेंट बनाने के लिए बालों को कान के पीछे कर अपने चीक्स पर ब्रोंज कॉन्टुअर कर सकते है. यह आपके चेहरे को हाईलाइट करने में मदद करेगा.

Video credit: Getty

शॉर्ट हेयर में अपने चीक्स पर ब्लश लगाना कभी न भूलें. ब्लश चेहरे की फ्रेशनेस भी बढ़ाएगा और आपको यंग दिखाने में हेल्प करेगा.

Image credit: iStock

शॉर्ट और कर्ली बालों पर आपको लिपस्टिक लाइट और आइब्रो डार्क रखनी चाहिए. यह आपके लुक को क्यूट टच देगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock