Image credit: Getty

बालों के पसीने को दूर करेंगे ये टिप्स

बालों को हफ्ते में तीन-चार बार शैम्पू से धोना चाहिए, इससे बालों की गंदगी साफ रहेगी और पसीना भी कम आएगा.

Image credit: iStock

हफ्ते में दो बार बालों में दही लगानी चाहिए, इससे न सिर्फ आपको पसीने से निजात मिलेगी, बल्कि बाल भी शाइन करेंगे.

Image credit: iStock

बालों को धोते समय पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला दे, इससे काफी हद तक बालों में पसीना आना कम होगा.

Video credit: Getty

बालों में पसीने और उससे होने वाली बदबू से छुटकारे के लिए पानी में गुलाब जल मिलाकर सिर को धोएं, इससे पसीना और बदबू दोनों दूर होगें.

Image credit: Getty

गिले बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें, इससे बालों को हीट लगती है, जो पसीना आने की वजह है.

Image credit: Getty

कोशिश करें कि ज्यादा समय तक आप अपने बालों को खुला न छोड़ रहे हों, बालों को खुला रखने से भी इनमें पसीना आता है

Image credit: iStock

गर्मियों में बालों का जूड़ा या पोनीटेल बनाकर रखनी चाहिए, इससे आपके सिर में पसीना कम आएगा.

Image credit: Getty

बालों में रोज़ ब्रश यानी की कंघी करें, इससे आपके बाल सुलझे रहेंगे, जिससे पसीना आने पर चिपचिपापना नहीं लगेगा.

Image credit: Getty

बालों में पसीना आना बंद नहीं हो रहा है तो हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी लगाने से बाल सिल्की रहेंगे, इससे पसीने से राहत भी मिलेगी.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Getty