Image credit: iStock

अपर लिप के कालेपन को ऐसे करें दूर

Image credit: iStock

नींबू और चीनी स्क्रब

नींबू को चीनी में डिप कर 4-5 मिनट तक होंठों के ऊपरी हिस्से पर स्क्रब करें. इससे कालापन ठीक हो जाएगा. 

Image credit: iStock

नारियल का तेल-एलोवेरा

एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिक्स करें. इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाएं, इससे कालपान दूर होगा.

Image credit: iStock

आलू का रस 

आलू का रस कालेपन को दूर करता है. आलू के रस को 15 मिनट तक अपर लिप पर लगाएं, इससे अच्छा रिजल्ट मिलेगा. 

Image credit: iStock

संतरे का छिलका 

संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें, इसमें दही मिलाकर पेस्ट को अपर लिप्स पर रोज़ाना लगाएं. इससे जल्दी असर दिखेगा.

Image credit: iStock

ग्लिसरीन

रात को सोने से पहले अपर लिप पर रुई से ग्लिसरीन लगाएं, ये कालेपन को जल्दी ठीक करता है. 

Image credit: iStock

बादाम का तेल 

रोज रात को सोने से पहले बादाम के तेल से अपर लिप की मसाज करें, इससे आपकी पिगमेंटेशन धीरे-धीरे खत्म होगी. 

Image credit: iStock

 चुकंदर का रस 

चुकंदर का जूस लें और इसे अपर लिप पर लगा लें और इसे सूखने के बाद धो लें, इसका ब्लीचिंग गुण कालेपन को दूर करता है. 

Video credit: Getty

टमाटर और हल्दी 

एक चम्मच टमाटर के रस में हल्दी मिलाएं. इसे अपर लिप पर लगाकर धो लें. इससे आपको जल्दी असर दिखेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here