Image credit: Getty

रिबॉन्डिंग के बाद ध्‍यान रखें ये बातें

रिबॉन्डिंग करने के 72 घंटे के अंदर बालों को न धोएं और न ही गीला करें. इससे बालों की सैटिंग खराब हो सकती है.

Image credit: iStock

1. 

बालों को अपने कानों के पीछे ले जाने से बचें. हेयर क्लिप, बैंड्स, पिन्स और ग्रिप्स का इस्तेमाल करें.

2. 

Image credit: iStock

सोते समय अपने बालों को सीधा रखें ताकि रात में इनका आकार खराब न हो पाए.

3. 

Image credit: iStock

स्टाइलिंग या हीट प्रोडक्‍ट आदि को बालों पर इस्‍तेमान न करें.  इससे बालों का लुक बिगड़ सकता है. 

4. 

Image credit: iStock

अपने बालों के किसी भी पर्मिंग, कलरिंग, हाइलाइटिंग जैसे ट्रीटमेंट रिबॉन्डिंग कराने के कम से कम दो महीने बाद लें. 

5. 

Image credit: iStock

रिबॉन्डिंग के बाद कम से कम दो सप्ताह तक स्‍वीमिंग करने से बचें, क्योंकि क्लोरीन आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.

6. 

Image credit: iStock

अपने बालों को सूरज और यूवी किरणों से बचाकर रखें. यदि आप कुछ समय के लिए धूप में जा भी रहें हैं तो अपने बालों को अच्‍छे से कवर कर लें.

7. 

Video credit: Getty

अपने बालों में कंघी करते समय चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. ब्रश से बचें इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है.

8. 

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty