Image credit: iStock

दूर करें मेकअप से एलर्जी

मिनरल बेस्‍ड प्रोडक्ट लाइटवेट होते हैं. इनसे स्किन पोर्स बंद नहीं होते. जिससे पिंपल और रैशेज़ की समस्‍या नहीं आती.

Image credit: iStock

1. 

अगर स्किन पर एलर्जी की समस्‍या है तो दिन में फाउंडेशन लगाने से बचें. धूप में आने पर ये स्किन पोर्स को बंद कर सकता है.

2. 

Image credit: iStock

एलर्जी से बचने के लिए मेकअप अप्‍लाई करने से पहले स्किन पर टोनर ज़रूर लगाएं.

3. 

Image credit: iStock

हर मेकअप प्रोडक्‍ट को पहले हाथ पर टेस्‍ट ज़रूर करें. इससे आपको प्रोडक्‍ट से एलर्जी हो रही है या नहीं ये पता लग जाएगा. 

4. 

Image credit: iStock

मेकअप लगाने से पहले हाथ और चेहरा ज़रूर धोएं. इससे गंदगी से चेहरे पर पिंपल आने की संभावना नहीं रहेगी.

5. 

Image credit: iStock

मेकअप टूल्स व ब्रश को अच्‍छी तरह क्लीन करना न भूलें. गंदे या इस्‍तेमाल किए गए टूल्‍स और ब्रश आपकी स्किन पर एलर्जी कर सकते हैं.

6. 

Video credit: Geety

मेकअप से हुई एलर्जी को ठीक करने के लिए नीम के पत्‍तों का पाउडर बनाकर प्रभ‍ावित हिस्‍से पर 15-20 मिनट तक लगाएं.

7. 

Image credit: iStock

अगर मेकअप से एलर्जी हो गई है तो खीरे के टूकड़े प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं.

8. 

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock