Image credit: iStock

ऐसे करें ब्यूटी ब्लेंडर का सही यूज़

बेस मेकअप के लिए स्पंज का जरूर इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि स्पंज को हल्के हाथों से ही टैप करें, इससे आपके मेकअप को नेचुरल टच मिलेगा.

Image credit: iStock

1.हल्के हाथों से टैप

मार्किट में अलग-अलग तरह के ब्यूटी ब्लेंडर आते हैं,लेकिन इस वाले ब्यूटी ब्लेंडर से आपके चेहरे का अधिकतर हिस्सा कवर हो जाता है.

Image credit: iStock

2.बेस्ट ब्यूटी स्पंज

इस तरह के स्पंज नोज़ और आंखों के लिए बेस्ट साबित होते है. यह आंखों के कॉर्नर और नाक के क्रीज़ को कवर करने के लिए ही बनाए जाते है.

Image credit: iStock

3. नोज़ और आंखों के लिए

सबसे अहम है कि आप हफ्ते में एक बार जरूर ब्यूटी ब्लेंडर की सफाई करें. यह आपके ब्यूटी ब्लेंडर की कोमलता को बनाए रखेगा और इससे यह अधिक समय तक टिका रहेगा.

Image credit: iStock

4.सफाई भी जरूरी

ब्यूटी ब्लेंडर कॉन्टुअर करने के लिए बेस्ट है. आपको इसे राउंड मोशन में ही टैप करना है जो आपके फेस को एक अच्छी शेप देने में मदद करेगी.

Image credit: iStock

5.कॉन्टुअर

आप ब्यूटी ब्लेंडर से मॉइश्चराइज़र, आई क्रीम, आईशैडो, फेशियल मास्‍क, सीरम और कई मेकअप प्रॉडक्ट्स लगा सकती हैं. आप पाउडर भी इससे लगा सकती है.

Image credit: iStock

6.बहुत से फायदे

आपकी ऐपल चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर एक वरदान है. यह ब्रश से ज्यादा बेहतर इफ़ेक्ट और शाइन चीकबोन्स पर लेकर आता है.

Video credit: Getty

7. चीकबोन्स के लिए बेस्ट

माथे, चीक्स और चिन जैसे फेस के बड़े हिस्सों पर फाउंडेशन और क्रीम लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर के गोल वाले हिस्से का ही इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

8. माथे, चीक्स और चिन

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock