Image credit: iStock

नेचुरल स्क्रब्स से पाएं इंस्टेंट ग्लो

नींबू और चीनी स्क्रब

दो चम्मच चीनी में आधा कप जैतून का तेल और थोड़ा शहद और नींबू मिलाएं. इसे फेस पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.

Image credit: iStock

संतरे का स्क्रब

संतरे के छिलकों को सूखा कर पीस लें. इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं. ड्राई स्किन वालों के लिए ये काफी असरदार है.

Video credit: Getty

एलोवेरा जेल-कॉफी स्क्रब

एक चम्मच कॉफी पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे फेस पर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से इसे धो लें.

Image credit: iStock

 बादाम स्क्रब


एक चम्मच बादाम का पाउडर में दही मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें.

Image credit: iStock

नीम की पत्तियों का स्क्रब

नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें दूध, शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर स्क्रब करते हुए लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.

Image credit: iStock

 पपीता से बनाएं स्क्रब

मैश किए हुए पपीते में 1 चम्मच शक्कर और 1 चम्मच ओट्स मिलाएं. इसे फेस पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

Image credit: iStock

 शहद से बनाएं स्क्रब

एक चम्मच शहद में चीनी और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे हल्के हाथों से फेस पर स्क्रब करें.

Image credit: iStock

हल्दी से बनाएं स्क्रब

हल्दी, बेसन, चावल का आटा और दूध को अच्छे से मिलाएं. इससे चेहरे की मसाज करें और फिर कुछ देर बाद धो लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here