Image credit: iStock

स्किन को हाइड्रेट

क्रीम से रखें

नाइट जेल

Image credit: iStock

वर्जिन कोकोनट ऑयल

एलोवेरा जेल में एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल को मिलाएं. इसे रात को चेहरे पर लगाएं इससे आपकी फेस की नमी बरकरार रहेगी.

Image credit: iStock

एवोकाडो नाइट क्रीम

एक एवोकाडो को पीसकर पेस्ट तैयार करें, इसमें दही मिलाएं. इसके यूज से आपको एजिंग की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

Video credit: Getty

एलोवेरा नाइट क्रीम

एक चम्मच ग्रीन टी, बादाम का तेल, गुलाब जल और शिया बटर को मिलाकर फेस पर लगाएं. इससे एक्ने की परेशानी दूर होगी. 

Image credit: iStock

एप्पल नाइट क्रीम

सेब का रस निकाल लें उसमें, गुलाब जल, 1 चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें. इस क्रीम को फेस पर लगाएं. ये स्किन को नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock

बादाम तेल नाइट क्रीम

एक चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच कोको बटर और दो चम्मच गुलाब जल को मिक्स करें और फेस पर लगाएं. ये ड्राई स्किन वालों के लिए मददगार है.

Image credit: iStock

मिल्क नाइट क्रीम


एक चम्मच मलाई, एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच जैतून का तेल को मिक्स करके यूज करें. यह क्रीम आपकी स्किन को मॉश्चराइज रखेगी.

Image credit: iStock

गुलाबजल नाइटक्रीम


दो चम्मच गुलाब जल, केसर, दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें और रात को इसे फेस पर लगाएं. ये डार्क स्पॉट हटाने में मददगार है.

Image credit: iStock

ग्लिसरीन नाइट क्रीम

आप एक चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच नारियल तेल को मिक्स करें. इस क्रीम के यूज से टैनिंग की समस्या दूर होगी.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here