Image credit: iStock

गर्मी में ऐसे रखें स्किन को हाइड्रेटेड

गर्मी के मौसम में आप जितना ज़्यादा पानी पीएंगे, उतना ही स्किन को हाइड्रेटेड रख पाएंगे.

Video credit: Getty

1. पानी है ज़रूरी

मॉइश्चराइज़र से स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए अलावा उससे जुड़ी कई परेशानियों को खत्म करने में मदद मिलेगी. 

Image credit: Pexels

2. मॉइश्चराइज़र

जब भी आप मुंह को फेस वॉश से धोते हैं, उसके बाद टोनर का इस्तेमाल ज़रूर करें. 

Image credit: Pexels

3. टोनर है फायदेमंद

गर्मी में हेल्दी रहने के लिए फल काफी फायदेमंद होते हैं. गर्मी में तरबूज़, अंगूर और अनार जैसे फलों का सेवन लगातार करें. 

Image credit: Pexels

4. फलों का सेवन

यहां बात एलोवेरा की हो रही है. इसमें शहद और कोकोनट ऑयल मिलाकर इसका फेस पैक बना सकते हैं.

Image credit: iStock

5. नेचुरल जेल

कच्चे दूध में मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद हैं, और स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी कारगर है.

Image credit: Pexels

6. कच्चा दूध

अगर टमाटर से स्किन में हाइड्रेशन बरकरार रखनी है, तो हफ्ते में दो बार कटे हुए टमाटर की स्किन पर मसाज करें. 

Image credit: iStock

7. टमाटर

दही की मसाज से स्किन में नमी तो मिलती है, साथ ही उस पर मौजूद गंदगी भी दूर होती है. इसे ज़रूर यूज़ करें. 

Image credit: iStock

8. दही

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock