Image credit: Getty

स्किन के लिए
स्टीम के फायदे 

स्किन पर मौजूद ओपन पोर्स में जमी गंदगी को दूर करना आसान नहीं होता. ऐसे में स्टीमिंग के जरिए इस गंदगी को खत्म किया जा सकता है.

Image credit: Getty

ओपन पोर्स की गंदगी

स्किन पर मौजूद ब्लैक हेड को दूर करने के लिए पहले स्क्रबिंग करें और फिर स्टीम लें. ऐसा करने से वाइटहेड्स भी आसानी से रिमूव होंगे.

Video credit: Getty

ब्लैक हेड

स्किन पर ड्राईनेस के कारण झुर्रियां टाइम से पहले आने लगती हैं. झुर्रियों को खुद से दूर रखने के लिए गर्म पानी में सौंफ का यूज करना न भूलें.

Image credit: iStock

फाइन लाइन्स

स्टीम लेने के बाद स्किन पर आईस क्यूब से मसाज करें. इससे पिंपल्स रिमूव होंगे और उनके फैलने का खतरा भी कम हो जाएगा.

Image credit: iStock

पिंपल्स

अगर आप स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल की प्रॉब्लम हैं, तो हफ्ते में एक बार स्टीम लें. स्टीम से स्किन का एक्‍स्‍ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है.

Image credit: iStock

एक्स्ट्रा ऑयल

स्टीम लेने के दौरान गर्म पानी में विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. इससे स्किन कम समय में ज्यादा ग्लो करने लगेगी.

Image credit: iStock

विटामिन ई कैप्सूल

गर्म पानी में पुदीना मिलाना आपके लिए बेस्ट रहेगा. जहां स्टीम से स्किन में नमी आएगी, वहीं पुदीना आपको फ्रेश फील कराएगा.

Image credit: iStock

पुदीना करें यूज

अगर आपके पास कोई खास जड़ी-बूटी नहीं है, तो गर्म पानी में हर्बल टी के बैग डालें. इसकी भाप स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है.

Image credit: iStock

हर्बल टी

और ख़बरों के लिए क्लिक करें

Image credit: Getty