Image credit : Getty

प्रियंका चोपड़ा
से जानें, 
मेकअप टिप्‍स 

प्रियंका ने सबसे पहले चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल किया. उन्‍होंने इसे आंखों के नीचे लगाया, जिससे डार्क सर्कल कवर हो जाएं.

Video credit: Instagram/priyankachopra

1. फाउंडेशन 

इसके बाद अपनी नाक, माथे, गाल और गर्दन पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हुए बेस बना लें.

Video credit: Instagram/priyankachopra

2. फेस पाउडर

अब चेहरे को नया लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें, ब्रश की मदद से इसे गालों पर लगाएं.

Video credit: Instagram/priyankachopra

3. ब्लश 

आंखों को खूबरसूरत बनाने के लिए मस्‍कारे का इस्तेमाल करें.

Video credit: Instagram/priyankachopra

4. मस्‍कारा

इसके बाद आईब्रो पेंसिल से अपनी आईब्रो को शेप दें. यह आपके लुक को स्‍टाइलिश बना देगी.

Video credit: Instagram/priyankachopra

5. आईब्रो पेंसिल

अब अपने लिप्स पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इसका सेलेक्‍शन इवेंट के हिसाब से करें.

Video credit: Instagram/priyankachopra

6. लिपस्टिक 

मेकअप हो जाने के बाद बालों का बन बना लें और हेयर स्प्रे करें.

Video credit: Instagram/priyankachopra

7. हेयर स्‍प्रे

लास्ट में ईयररिंग पहनना न भूलें, यह आपके लुक को कम्प्लीट टच देगा.

Video credit: Instagram/priyankachopra

8. ईयररिंग 

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍ क्लिक करें

Image credit : Getty