Image credit : Getty

से पहले जान लें ये बातें

ब्राइडल मेकअप 

Image credit: iStock

ट्रायल मेकअप 

सही मेकअप आर्टिस्ट को बुक करते समय ट्रायल मेकअप ज़रूर लें. इससे मेकअप आर्टिस्ट के साथ आपको आपके ब्राइडल लुक का भी अंदाज़ा होगा.

Image credit: iStock

स्किन टाइप 

शादी वाले दिन से पहले अपनी स्किन का सही टाइप ज़रूर पता करें, ताकि आपको सही स्किनकेयर और मेकअप चुनने में आसानी हो.

Image credit: iStock

एसपीएफ फाउंडेशन से बचें

एसपीएफ़ वाले फाउंडेशन से स्किन पर व्हाइट लेयर बन सकती है, जो फ्लैश फोटोग्राफी में दिखेगा. इसलिए एसपीएफ फाउंडेशन को अवॉइड करें. 

Image credit: iStock

आई प्राइमर 

ब्राइडल मेकअप में आई मेकअप क्रीज़ या स्ट्रीक न हो, इसलिए जरूरी है कि आई प्राइमर लगाएं. इससे आई मेकअप परफेक्ट होगा.

Video credit: Getty

फाउंडेशन का राइट शेड

स्किन टोन से ज्यादा लाइट फाउंडेशन न लगाएं, बल्कि फाउंडेशन को अपनी जॉलाइन से मैच कर सही शेड चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मैच हो.

Image credit: iStock

वाटरप्रूफ मेकअप

ब्राइड को शादी के समय रोना आ सकता है या उसे पसीना आ सकता है. इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप को ही चूज़ करें.

Image credit: iStock

आई-ब्रो

शादी से दो-चार दिन पहले आई-ब्रो बनवा लें. इससे शादी वाले दिन आई पफी नहीं दिखेंगी, और मेकअप करना आसान होगा. 

Image credit: iStock

मैनिक्योर-पेडिक्योर

चेहरे के साथ-साथ आपने हाथों और पैरों को चमकाना बिल्कुल न भूलें. वेडिंग डे से पहले मैनिक्योर-पेडिक्योर करा लें, ताकि एंड मौके पर झंझट न हो. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit : Getty