Image Credit: iStock

जानें कैसे
करें रिबॉन्‍डिंग

ये पता लगाएं कि आपके बाल मोटे, पतले, मीडियम, रफ या डैमेज हैं. क्योंकि स्ट्रेट थेरैपी क्रीम आपके बालों की क्वालिटी के अनुसार ही सेलेक्‍ट की जाएगी.

Image credit: iStock

इसके बाद बालों के क्‍वालिटी के अनुसार इनमें शैंपू करें. याद रहे इन्‍हें ड्रायर से मीडियम हीट पर सुखाएं.

Image credit: iStock

बाल सूखने के बाद इनपर आयरनिंग करें. और कुछ देर के लिए बालों को ऐसा ही रहने दें.

Video credit: Getty

अब ऊपरी बालों की लटों से ले कर नीचे की लटों तक स्ट्रैट थेरेपी क्रीम लगाएं.

Image credit: iStock

फिर बालों को अच्छी तरह धो लें और मध्‍यम हीट पर ड्रायर कर एक-एक लेयर आयरनिंग करें. 

Image credit: iStock

अब फौरन न्यूट्रलाइजर सेक्शन अप्‍लाई करें. इसमें आपको वहीं तरीका अपनाना है जो आपने स्ट्रेट थेरैपी क्रीम के लिए अपनाया था.

Image credit: iStock

बालों को 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब ड्रायर कर सीरम और मास्क लगाएं.

Image credit: iStock

रिबॉन्‍डिंग ट्रीटमेंट कराते समय आपको हिलना नहीं है, इससे बालों पर रिबॉन्‍डिंग सही से बैठ नहीं पाएगी. साथ ही ग्‍ल्‍वस पहनना न भूलें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock