Image credit: Getty

स्किन के लिए नींबू के फायदे

Image credit: Getty

Image credit : Getty

विटामिन सी से भरपूर

अगर आप स्किन की बेहतर केयर चाहते हैं, तो विटामिन सी से भरपूर नींबू का यूज करना अभी से शुरू कर दें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

ब्राइटनेस लाता है

नींबू का सेवन और इसे स्किन पर लगाने से स्किन की ब्राइटनेस को बरकरार रखा जा सकता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नेचुरल ब्लीच

नींबू में ब्लीचिंग की क्वालिटी होती हैं, जो स्किन से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को खत्म करता है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है

धूप के कारण प्रीमेच्योर एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं, जिनमें झुर्रियों का आना शामिल रहता है. नींबू इसमें लाभदायक हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

एंटीफंगल प्रॉपर्टीज

ये स्किन में मौजूद एक्ने-प्रोर्न बैक्टीरिया से लड़ता है और उसे अंदर से रिपेयर करता है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पिंपल्स कम करना

नींबू में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन पर पिंपल्स को आने से रोकने के अलावा उस पर मौजूद पिंपल्स को ड्राई भी करता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

फॉर ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन ऑयली टाइप की है, तो परेशान न हो. नींबू से स्किन पर आने वाले एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

इस बात का रखें ध्यान

नींबू एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है, जिससे एलर्जी भी हो सकती है. इसके इस्तेमाल से पहले स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty