Image credit: iStock

विंटर के लिए लिप केयर टिप्स

Image credit: iStock

Image credit : Getty

क्लींज़िंग

किसी फ्रूट टोनर के साथ अपने होंठों को क्लीन करें. आप हल्के गरम पानी से भी लिप क्लींज़िंग कर सकते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्क्रब

होंठों पर हफ्ते में 3 से 4 बार स्क्रब करें. स्क्रबिंग से आपके होंठ मुलायम और डीप क्लीन होंगे. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

लिप बाम

लिप बाम की मदद से लिप को हमेशा मॉइस्चराइज़्ड रखें. इससे आपके होंठ मुलायम रहेंगे और फटेंगे नहीं. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

लिप मास्क

लिप स्क्रबिंग की तरह ही होंठों पर लिप मास्क अप्लाई करें. इससे होंठों की चमक बरकरार रहती है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नारियल का तेल

अगर आप होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो रोज़ रात को सोते समय होंठों पर नारियल का तेल लगाएं. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

घी

लिप मॉइस्चराइज़ेशन के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे होंठों की डार्कनेस भी दूर होगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

रिमूव लिपस्टिक

सोने से पहले हमेशा लिप मेकअप या लिपस्टिक को रिमूव करें. इससे आपके होंठों के डैमेज होने का खतरा रहता है. 

Video credit: Getty

Image credit : Getty

लिप समाज

विंटर में रोज़ाना लिप मसाज करें. इससे आपके होंठ अंदर तक नरिश और हाइड्रेटेड रहेंगे. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here