Image credit: iStock
नहीं हटेगी लिपस्टिक, ये टिप्स अपनाएं
एक्सफोलिएट करना ज़रुरी
Image credit : Getty
लिप्स पर डेड सेल्स जमा हो गए हैं, तो एक्सफोलिएट करके ही साफ़ किया जा सकता हैं. इससे लिप्स सॉफ्ट होते है और लिपस्टिक देर तक टिकी रहती है.
लिप बाम लगाएं
Image credit: iStock
लिप्स पर लाइट वेट लिप बाम लगाएं. यह आपके लिप्स को नरिश करेगा, जो आपकी लिपस्टिक को उभारने में हेल्प करेगा.
कंसीलर से हटेगी डार्कनेस
Image credit: iStock
कई बार लिप्स के कॉर्नर पर डार्कनेस होती हैं. आप इसे कम करने के लिए कंसीलर इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे लिप्स फ्लॉलेस दिखेंगे.
लिप लाइनर यूज़ करें
Image credit: iStock
लिपस्टिक को ज्यादा देर टिकाने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें. यह आपकी लिप्स को एक अच्छी शेप भी देगा और नेचुरल टच भी देगा.
सही लिपस्टिक चुनें
Image credit: iStock
गर्मियों में मैट लिपस्टिक, तो सर्दियों में ग्लॉसी लिपस्टिक बेटर ऑप्शन है. सही मौसम में सही लिपस्टिक यूज़ करने से मेकअप उभर कर आता हैं.
पाउडर है सबसे बड़ा हैक
Image credit: iStock
लिपस्टिक को लगाने से पहले पाउडर लगाएं, इसके बाद लिपस्टिक अप्लाई करें. यह लिपस्टिक कॉफी पीने के बाद भी नहीं निकलेगी.
लाइट शेड
Video credit: Getty
लाइट शेड के लिपस्टिक लिप्स को कूल इफ़ेक्ट देती है और आपको यंग दिखाने में भी मदद करती है. यह हैक बहुत बार इस्तेमाल किया जाता है.
जंक फूड से बचें
Image credit: iStock
जंक फूड में तेल और ग्रीस मेकअप रिमूवर की तरह ही काम करते हैं. वे आपकी लिपस्टिक को टिकने नहीं देंगे. इसलिए जंक फूड या ऑयली फूड से दूरी बनाएं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi