Image credit: iStock

चावल से स्किन और बालों को बनाएं खूबसूरत

स्किन अगर टैन हो गई है तो, राइस पाउडर में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

राइस पाउडर में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और स्‍क्रब करें. इससे डेड स्किन आसानी से हट जाएगी. 

Image credit: iStock

राइस पाउडर में खीरे और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इससे रिंकल्स की समस्‍या कम होगी.

Image credit: iStock

स्किन पर अगर पिंपल हो गए हैं, तो चावल का पानी लगाएं. यह पिंपल की रेडनेस और सूजन को भी कम करता है.

Image credit: iStock

यदि बाल झड़ रहे हैं तो बालों को धोने के बाद हफ्ते में कम से कम दो बार चावल के पानी से बालों को धोंए. 

Image credit: Getty

बाल अगर दो मुंहे हो गए हैं, तो हफ्ते में दो बार चावल के पानी से बालों को धोएं.

Video credit: Getty

बालों में अगर डेंड्रफ हो गई तो, शैंपू करने से पहले चावल के पानी में नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं.

Image credit: iStock

बेजान बालों में नई जान डालने के लिए इन्‍हें चावल के पानी से धोएं. इससे बालों में चमक तो आएगी ही ये मज़बूत भी होंगे.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: iStock