Image credit: Instagram/@realhinakhan

डिफरेंट साड़ी पर ट्राई करें ये मेकअप 

Image credit: Instagram/@balanvidya

तांत साड़ी

इसके लिए आप अपनी नोज़ और चीक बोन को हाईलाइट करें, साथ ही होंठो पर साड़ी से मैच करता लिप ग्लास लगाएं, इससे आप बेहद आकर्षक लगेंगी. 

Image credit: Getty

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी काफी शाइनी होती है, इसलिए चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाना चाहिए, साथ ही आंखों पर आईलाइनर और मस्कारा लगाने से इस लुक को अच्छी फिनिश मिलेगी.

Image credit: Instagram/@priyankachopra

चिकनकारी साड़ी

यह साड़ी काफी हल्के रंग की होती है. इसके साथ आप लाइट मेकअप कर अपनी नोज़ और आई कॉर्नर को हाइलाइट कर सकती हैं.

Image credit: Instagram/@imouniroy

बोमकाई साड़ी

इस साड़ी के साथ आप हैवी आई मेकअप ज़रूर करें, साथ ही आई कॉर्नर को हाइलाइट करना न भूलें.

Image credit: Instagram/@aliaabhatt

चंदेरी साड़ी

चंदेरी साड़ी के लिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के साथ नोज़ और चीक बोन्स को हाइलाइट करें. मेकअप का ये तरीका आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा. 

Image credit: Instagram/@kanganaranaut

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी के लिए चेहरे पर हैवी मेकअप करिए. आई मेकअप के साथ नोज़ को हाईलाइट करें साथ ही चीक बोन्स पर ब्लश लगाएं.

Video credit: Instagram/@lokhandeankita

नौवारी साड़ी

इस साड़ी के साथ आप हैवी आई मेकअप करें और लाइट या डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं, इससे आपका लुक काफी एलिगेंट लगेगा.

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

बंधनी साड़ी

यह साड़ी काफी सिंपल होती है, इसलिए मेकअप लाइट रखें. परफेक्ट आई मेकअप और लिपस्टिक लगाकर आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं.

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Instagram/@realhinakhan