Image credit: iStock
ऐसे करें मेकअप
के मौके पर
रक्षा बंधन
Image credit: iStock
फेस को क्लीन करें
सबसे पहले आप मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करें. इसके लिए आईस क्यूब यूज करें.
Image credit: iStock
फेस पर लगाएं बर्फ
फेस क्लीन करने के बाद फेस पर आईज क्यूब से मसाज करें. ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.
Image credit: iStock
टोनिंग
आइसिंग के बाद अपनी स्किन की टोनिंग करें. अपने फेस के हिसाब से टोनर का चुनाव करें.
Image credit: iStock
मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा.
Image credit: iStock
फाउंडेशन लगाएं
इन दिनों समर है ऐसे में लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं. इससे स्किन ग्लोइंग नज़र आएगी और चेहरा चिपचिपा नहीं दिखता है.
Video credit: Getty
प्राइमर जरूर लगाएं
पैचेस से बचने के लिए प्राइमर लगाना न भूलें. इससे आपका मेकअप लंबे समय टक टिका रहता है.
Image credit: iStock
आई मेकअप
आइशैडो लगाने की जगह काजल, आईलाइनर और मस्कारे का यूज करें. समर में हैवी आई मेकअप करने से बचें.
Image credit: iStock
लिपस्टिक
मेकअप को कंपलीट करने के लिए अपने आउटफिट और मेकअप के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here