Image credit: iStock
दिवाली के खास मौके पर ऐसे करें मेकअप
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करें. ताकि स्किन में जमा गंदगी चेहरे से साफ हो सके.
Image credit: iStock
फेसवॉश
चेहरे पर प्राइमर का बेस लगाएं. इससे मेकअप स्किन पर लंबे समय तक टिका रहता है.
Image credit: iStock
प्राइमर
प्राइमर के बाद चेहरे पर फेस बेस को सेट करने के लिए पाउडर लगाएं. इससे मेकअप स्मूथ और एक समान दिखेगा.
Image credit: iStock
पाउडर
अपने फेस के हिसाब से टोनर का चुनाव करें. टोनर पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है.
Video credit: Getty
टोनिंग
कंसीलर लगाते समय पूरे फेस की बजाय आईज के नीचे और दाग-धब्बों पर ही कंसीलर लगाएं.
Image credit: iStock
कंसीलर
हैवी मेकअप करने से मेकअप जल्दी खराब हो सकता है. अगर आप चाहते हैं मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो लाइट मेकअप करें.
Image credit: iStock
लाइट मेकअप करें
मेकअप को कंप्लीट करने के लिए अपने आउटफिट और मेकअप के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं.
Image credit: iStock
लिपस्टिक
मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें. ये स्किन की नमी को बरकरार रखेगा.
Image credit: iStock
मॉश्चराइजर का यूज करें
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock
Click Here