Image credit : iStock

क्रिसमस पर इन मेकअप टिप्स से दिखें खास 

Image Credit: iStock

क्रिसमस पर खास दिखने के लिए रेड लुक को ही प्रेफर करें. इसलिए ज्वेलरी, ड्रेस और मेकअप में रेड टच ही यूज़ करें.

रेड लुक

Image Credit: iStock

Image credit : Getty

रोज़मैरी ऑयल

मेकअप शुरू करने से पहले रोज़मैरी ऑयल का यूज़ करें, यह फेस सीरम की तरह काम करेगा.

Image Credit: Getty

Image credit : Getty

प्राइमर

पार्टी में मेकअप को बरकरार रखने में प्राइमर का अहम रोल होता है. सबसे पहले थोड़ा-सा प्राइमर लें और चेहरे पर लगाएं.

Image Credit: Getty

Image credit : Getty

आइज़

आप स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं, हालांकि आईशैडो और लाइनर को पार्टी के हिसाब से चुनें.

Image Credit: iStock

Image credit : Getty

फाउंडेशन

क्रिसमस पर सिलिकॉन लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह फैलता नहीं है और इसके रिज़ल्ट काफी अच्छे होते हैं.

Image Credit: iStock

Image credit : Getty

ब्लेंडर

मेकअप तभी बेस्ट रिज़ल्ट देता है, जब उसे सही तरीके से अप्लाई किया गया हो. इसमें आपकी मदद ब्लेंडर कर सकता है.

Image Credit: Getty

Image credit : Getty

पाउडर कॉन्टूरिंग

कॉन्टूरिंग किट लें और ब्रश से चेहरे पर लगाएं. कोशिश करें कि पाउडर कॉन्टूरिंग मैट बेस्ड ही हो.

Video Credit: Getty

Image credit : Getty

ब्लशर

सही ब्लशर चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. कम्प्लीट लुक के लिए स्किन टोन के अकॉर्डिंग ब्लशर यूज़ करें.

Image Credit: Getty

Image credit : Getty

लिपस्टिक

क्रिसमस पर रेड कलर ही ट्रेंड में रहता है, ऐसे में बेहतर होगा कि आप रेड लिपस्टिक चूज़ करें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image Credit: iStock