Image credit: iStock
पहली डेट के लिए खास मेकअप टिप्स
फर्स्ट डेट पर एक्सेस मेकअप से परहेज करें. याद रखें कि आप शादी या पार्टी में नहीं जा रही हैं. सिंपल एंड क्लासी लुक अपनाएं.
Image credit: iStock
फाउंडेशन लगाएं. स्किन के दाग-धब्बों, रेडनेस को कवर करने और स्किन टोन को बैलेंस करने के लिए फाउंडेशन यूज करें.
Image credit: iStock
ब्रंच डेट पर जा रही हैं तो, डार्क लिप कलर और स्मोकी आई मेकअप से बचें. वहीं, डिनर डेट के लिए ये स्टाइल परफेक्ट रहेगा.
Image credit: iStock
न्यूट्रल शेड शिमरी आई शैडो से अपनी आंखों को शाइनी बनाएं. हालांकि, आईलाइनर के साथ ओवरबोर्ड होने से बचें.
Image credit: iStock
काजल लगना न भूलें. अपनी आंखों को पॉप बनाने के लिए मस्कारे के दो कोट अप्लाई करें.
Video credit: Getty
नेचुरल ब्लश चुनें. ये स्किन को कॉम्प्लीमेंट करता है. हर मौके पर पिंक या ब्राउन ब्लश सूट नहीं करता.
Image credit: iStock
मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है, लेकिन डेट से पहले नए मेकअप प्रोडक्ट का यूज आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
Image credit: iStock
लास्ट में अपनी ड्रेस और हेयरस्टाइल लाइट रखें. और हां, नेल्स को शेप जरूर दे दें, ताकि हाथ खूबसूरत लग सकें.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
और ख़बरों के लिए क्लिक करें