Image credit: iStock

करवा चौथ के लिए मेकअप टिप्स 

Image credit: iStock

फेसवॉश 

मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करें. ताकि स्किन में जमा गंदगी चेहरे से साफ हो सके. 

Image credit: iStock

प्राइमर

चेहरे पर प्राइमर का बेस लगाएं. इससे मेकअप स्किन पर लंबे समय तक टिका रहता है. 

Image credit: iStock

पाउडर

प्राइमर के बाद चेहरे पर फेस बेस को सेट करने के लिए पाउडर लगाएं. इससे मेकअप स्मूथ और एक समान नज़र आएगा.

Image credit: iStock

काजल

आई मेकअप के लिए काजल ज़रूर लगाएं. इससे आंखे बड़ी और आकर्षक लगती है. 

Image credit: iStock

आई लाइनर

आईलाइनर के बिना आई मेकअप अधूरा होता है, इसलिए आईलाइनर लगाना बिल्कुल न भूलें. 

Image credit: iStock

लिपस्टिक

करवा चौथ के मौके पर होंठों पर रेड कलर कि लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे आपका मेकअप कम्पलीट लगेगा.

Image credit: iStock

सिंदूर

सिंदूर करवा चौथ का सबसे अहम हिस्सा है. लाल रंग के सिंदूर को लगाकर मेकअप को फिनिश करें. 

Video credit: Getty

बिंदी

आप एक सुहागिन हैं इसलिए बिंदी ज़रूर लगाएं. इसके बिना सोलह श्रृंगार अधूरा  लगेगा. 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here