Image credit: iStock

न्यू ईयर पार्टी के लिए मेकअप टिप्स

Image credit: iStock

फेसवॉश

पार्टी के लिए तैयार होने से पहले फेसवॉश करें. फेस क्लीन होने के बाद ही मेकअप को फेस पर अप्लाई करना सही होता है.

Video credit: Getty

मॉइश्चराइज

मेकअप से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करें. मॉइश्चराइज्ड स्किन पर जब आप मेकअप अप्लाई करेंगी, तो ये फेस को स्मूद लुक देगा.

Image credit: iStock

फाउंडेशन

स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन को चूज़ करें. सर्दियों में स्किन ड्राई होती है इसलिए हाइड्रेटिंग फाउंडेशन का यूज़ करना बेहतर होगा.

Image credit: iStock

कंसीलर

आंखों के नीचे और नोज़ पर कंसीलर लगाएं. इससे आंखों के नीचे के काले घेरे छुप जाएंगे और नोज़ शार्प लगेगी.

Image credit: iStock

ब्लश

नाइट पार्टी के लिए गालों पर ब्लश ज़रूर लगाएं. इससे स्किन ग्लो करेगी. स्किन के अनुसार ब्लश के शेड चुने.

Image credit: iStock

शिमरी आईशैडो

न्यू ईयर पार्टी में आंखों पर शिमरी आईशैडो ज़रूर लगाएं. ये आपको ग्लैमरस लुक देने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

आईलाइनर

आईलाइनर को स्टाइलिश ढंग से लगाएं. ये काफी यूनिक लगेगा और आपके मेकअप को जानदार बना देगा.

Image credit: iStock

लिप ग्लॉस

रेगुलर लिपस्टिक की बजाए लिप ग्लॉस लगाएं. लिप ग्लॉस का ब्राइट शेड लगाने से आपका फेस अट्रैक्टिव लगेगा.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock