Image credit : iStock

लेंस लगाने के बाद ऐसे करें आई मेकअप

लेंस लगाने के बाद अगर आप मॉइस्चराइज़र या मेकअप कर रही हैं, तो ध्‍यान रहे कि आपके हाथ साफ और सूखे होने चाहिए.

Image credit: iStock

1.

लेंस लगाने के बाद अगर आईलाइनर लगा रही हैं, तो इसे केवल वॉटरलाइन पर ही लगाएं.

Image credit: iStock

2.

हमेशा क्रीम बेस्‍ड आईशैडो इस्‍तेमाल करें. यह आंखों में जाता नहीं है, जिससे आंखों में किसी प्रकार का दर्द नहीं होता.

Image credit: iStock

3.

वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा यूज करें, ये आंखों के अंदर जाता नहीं है और आंखों की सुरक्षा करता है.

Image credit: iStock

4.

आंखों के किनारों पर मेकअप न करें. आईबॉल के पास ऑयल ग्लैंड होने के चलते मेकअप लेंस में आकर आपको परेशानी दे सकता है.

Video credit: Getty

5.

आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है 

Image credit: iStock

6.

कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल लगाने से बचें. इससे आंखों में जलन हो सकती है. 

Image credit: iStock

7.

अंत में मेकअप हमेशा लेंस उतारने के बाद ही रिमूव करें. साथ ही हल्‍के हाथों से मेकअप रिमूव करें. 

Image credit: iStock

8.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock