Image credit: iStock

सर्दियों
के लिए
मेकअप टिप्स

Image credit: iStock

मॉइस्चराइज

सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज रखना जरूरी होता है, इसलिए मेकअप से पहले और मेकअप रिमूव करने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज करें.

Image credit: iStock

नो टू हार्ड कैमिकल्स

सर्द हवा स्किन की नमी छीन सकती है, इसलिए हार्ड कैमिकल्स वाले मेकअप प्रोडक्ट्स यूज़ करने से बचना चाहिए.

Image credit: iStock

हैवी फाउंडेशन को कहें न

सर्दियों में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. फाउंडेशन की हैवी लेयर स्किन को परतदार और ड्राई बना सकती है.

Image credit: iStock

लिक्विड फाउंडेशन

सर्दियों में लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इससे आपकी स्किन नरीश रहेगी और शाइन भी करेगी. आप फाउंडेशन में तेल मिलाकर भी लगा सकती हैं.

Image credit: iStock

लिक्विड हाइलाइटर 

सर्दियों में लिक्विड हाइलाइटर का ही उपयोग करें. यह आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी होगा.

Image credit: iStock

पाउडर प्रोडक्‍ट से बचें

सर्दियों में पाउडर उत्पादों का यूज़ करना स्किन को सुस्त और परतदार बनाता है, इसलिए ऐसे उत्पादों से दूर रहें.

Video credit: Getty

स्किन टाइप

सर्दियों में स्किन डल होने लगती है ऐसे में आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार बीबी या सीसी क्रीम लगाएं, इससे स्किन ग्लो करेगी.

Image credit: iStock

लाइट मेकअप

विंटर में ड्राई स्किन होने की वजह से हैवी मेकअप को अवॉइड करें और जितना हो सके मेकअप को लाइट ही रखें.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock