Image credit: iStock
आंखों को खूबसूरत बनाने के
मेकअप टिप्स
आंखों में मस्कारा अगर अच्छे से अप्लाई किया जाए तो पलकें बड़ी और खूबसूरत नजर आती हैं जो आंखों को अट्रैक्टिव बनाने का काम करती हैं.
Video credit: Getty
आई लैशेज कर्लर आंखों को खूबसूरत बनाने में मददगार हैं. बाजार में आर्टिफिशियल आईलैशेस भी आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं.
Image credit: iStock
आंखां की नीचे की लैश लाइन पर पतला आईलाइनर लगाएं, ताकि विंग कवर हो सके और साथ ही आंखें बड़ी नजर आने लगें.
Image credit: iStock
समय-समय पर आइब्रो बनवाती रहें. आइब्रोज में एक्स्ट्रा ग्रोथ को प्लकर की मदद से निकालती रहें. इससे आंखें काफी खूबसूरत लगती हैं.
Image credit: iStock
कलर्ड काजल से आप अपनी आंखों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं. आजकल ये काफी ट्रेंड में हैं.
Image credit: iStock
स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर आंखों के आसपास अप्लाई करें. इससे आंखों के डार्क सर्कल नजर नहीं आएंगे.
Image credit: iStock
आंखों की क्रीज में ब्राउन और न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें. इससे आंखें बड़ी और सुंदर लगती हैं.
Image credit: iStock
अपनी आंखों के इनर कॉर्नर्स पर यानी आइब्रो से नीचे वाले हिस्से को हाइलाइटर या किसी पॉप कलर वाले आईशैडो से हाईलाइट करें.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें