Image credit : Getty

इन ट्रिक्स से नहीं करेगा मेकअप चिपचिप

सबसे पहले आप मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करें. इससे आपके पोर्स साफ़ हो जाएंगे.

Video Credit: Getty


इसके बाद अपने चेहरे पर जेडरोलर या गुआशा यूज़ करें. यह आपके चेहरे को नेचुरल प्लंप देगा और एक्स्ट्रा स्वेलिंग भी हटाएगा.

Image credit : Getty


अब पानी या गुलाब जल के ड्रॉप्स फेस पर लगाएं और सनस्क्रीन लगाएं और उसे सेट होने दें.

Image credit : Getty


अब नमी लॉक करने के लिए सीरम या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें.

Image credit : Getty


कंसीलर और कलर-करेक्टर से अपने चेहरे को कवर करें. इससे आपके फेस के डार्क पैचेस लाइट हो जाएंगे.

Image credit : Getty


अब टेलकम पाउडर को अपने चेहरे पर टैप करें, जिससे आपका मेकअप बेस सेट हो जाएगा.

Image credit : Getty


लिप टिंट या लिपस्टिक से अपने ब्लश का कोटा पूरा करें और हाइलाइटर लगाएं.

Image credit : Getty


अब अपने मेकअप को अब्सॉर्ब होने का समय दें और मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाएं.

Image credit : Getty


ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit : Getty

Click Here