Image credit: Getty

मददगार है आम

ब्यूटी में भी

Image credit: Getty

आम है फायदेमंद

आम में कई ऐसे अहम गुण मौजूद होते हैं, जो गर्मी में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के अलावा उसे सॉफ्ट भी बनाते हैं.

Video credit: Getty

विटामिन से भरपूर

आम में मौजूद विटामिन ई और पोटैशियम स्किन को भीतर से हेल्दी भी बनाते हैं. इसे जरूर इस्तेमाल में लें.

Image credit: Getty

आम और ओट्स

आम को चेहरे पर स्क्रब के तौर पर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए आम के साथ ओट मील का यूज़ करें.

Image credit: Getty

आम और शहद

आम स्किन पर ग्लो लाने में मदद करेगा, वहीं, शहद से उसे सॉफ्ट रखा जा सकता है. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं.

Image credit: Getty

आम और मुल्तानी मिट्टी

एक बर्तन में पका आम और 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें दही भी मिलाएं और इस फेस पैक को 15 मिनट बाद चेहरे से हटाएं.

Image credit: Getty

मैंगो और रोज़ वाटर फेस पैक

कद्दूकस किए हुए आम में 3 चम्मच रोज़ वाटर मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से हटाएं और बेस्ट रिज़ल्ट पाएं.

Image credit: Getty

मैंगो एंड एग वाइट

एक अंडे के एग वाइट में कद्दूकस किया हुआ आम मिलाएं. इस फैस पैक को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक वह सूख न जाए. फिर ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

आम और बेसन

बर्तन में 4 चम्मच आम का पल्प, 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty