Image credit : iStock

क्‍या फैल जाता है आपका Mascara, आई मेकअप हो जाता है खराब, तो इन तरीकों से करें मस्‍कारा अप्‍लाई

Image credit : iStock

आईलैशेज के हिसाब से मस्‍कारा चुनें. छोटी पलकों के लिए ऑयल, हल्की पलकों के लिए वॉल्यूम मस्कारे का चुनाव करें.

Image credit : iStock

डेली वॉटर प्रूफ मस्कारा आपकी आईलैशेज को ड्राई कर सकता है.

Image credit : iStock

अगर आप आईलैशेज का परफेक्ट फिनिश चाहती हैं, तो मस्कारे के साथ आई कर्लर यूज करना न भूलें.

Image credit : iStock

मस्कारा अप्‍लाई करने से पहले पूरा आई मेकअप कर लें. कोशिश करें कि न्यूट्रल आई शैड पैलेट यूज की जाए.

Image credit : iStock

मस्कारा लगाने के बाद लैशेज कर्ल करने से आपका आई मेकअप खराब हो सकता है.

Image credit : iStock

मस्‍कारे को बार-बार अप्‍लाई करने से बचें. इससे आंखों का मेकअप खराब हो सकता है.

Image credit : iStock

सही शेड का मस्कारा घर लाने के बाद उसे खोलते वक्त गोल घुमाकर खोलें न कि ऊपर करके खींचें.

और देखें

ओपन पोर्स की समस्या से पाना चाहते हैं निजात

जान लें ज़्यादा कॉफी पीने के ये भारी नुकसान

सुंदर हाथों के लिए घर पर ही ट्राई करें ये आसान नेल आर्ट डिज़ाइन

Mother's Day 2023: इस मदर्स डे से करें नई शुरुआत

Click Here