Image credit: iStock

स्किन के लिए
 मलाई के बेनेफिट्स

डेड सेल्स को हटाए

मलाई नेचुरल क्लींज़र का काम करती है. मलाई में नींबू का रस मिलाकर स्किन पर मसाज करें. इससे डेड सेल्स रिमूव हो जाएंगे.

Video credit: Getty

स्किन को करे मॉइस्चराइज

मलाई से स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखा जा सकता है. जब भी आप ड्राई स्किन फील करें, मलाई से मसाज करें.

Image credit: iStock

नेचुरल ग्लो

स्मूद और सॉफ्ट स्किन के अलावा मलाई से नेचुरल ग्लो भी पाया जा सकता है. मलाई में हल्दी मिलाकर भी यूज़ कर सकते हैं.

Image credit: iStock

टैनिंग दूर करे

मलाई की एक खासियत ये भी है कि इससे टैन को रिमूव किया जा सकता है. मलाई और नींबू को मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

Image credit: iStock

इचिंग होगी दूर

मलाई में शहद मिलाकर इससे स्किन की मसाज करें और 20 मिनट लगे रहने के बाद पानी से धो लें. इससे इचिंग दूर हो जाएगी.

Image credit: iStock

डार्क सर्कल्स होंगे छूमंतर

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने में मलाई काफी कारगर है. मलाई को हफ्ते में स्किन पर दो बार ज़रूर लगाएं.

Image credit: iStock

एंटी-एजिंग बेनेफिट

मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन में कोलेजन के प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है और स्किन में निखार लाता है. 

Image credit: Getty

ऐसे करें यूज़

दिन में मलाई की खुशबू आपको परेशान कर सकती है. इसलिए रात को इसे लगाएं और सुबह पानी से धो लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock