Image credit: Getty

कर्ली हेयर से न हों परेशान
5 मिनट में बनाएं ये हेयरस्टाइल

अगर आप भी अपने कर्ली, यानी घुंघराले बालों के नए लुक को लेकर परेशान हैं, तो नज़र डालिए, इन आसान हेयरस्टाइलों पर, जो चुटकियों में हो जाएंगे तैयार.

Image credit: Getty

अगर आप अपने कर्ली बालो को यूनीक लुक देना चाहती हैं, तो मैसी टॉप नॉट बनाना अच्छा आइडिया है. यकीन मानिए, यह हेयरस्टाइल चंद मिनटों में तैयार हो जाता है.

1. मैसी टॉप नॉट

@luhhsetty/Youtube

अपने कर्ली बालों को ट्रेंडी लुक देने के लिए पहले 2-3 चोटी बनाइए. इसके बाद पीछे से बालों को खुला छोड़ दें.

2. डच ब्रेड बन हाफ-अप

@luhhsetty/Youtube

कर्ली हेयर में ब्रेडेड लुक ऐसा स्टाइल है, जो हमेशा परफेक्ट लगता है. इस हेयरस्टाइल की मदद से आपके बाल टैंगल-फ्री नज़र आएंगे.

3. ब्रेडेड लो पोनीटेल

@luhhsetty/Youtube

पार्टी के लिए अगर जल्दी होना है तैयार, तो बनाएं यह आसान डच ब्रेड और लुक को पूरा करें हाई बन के साथ.

4. डच ब्रेड हाई बन

@luhhsetty/Youtube

ऑफिस जाने वाली बहुत-सी लड़कियां यह हेयरस्टाइल प्रेफर करती हैं, क्योंकि यह आपके कर्ली बालों को एक फॉर्मल लुक देता है.

5. साइड ब्रेड के साथ बनाए लो बन

@luhhsetty/Youtube

डेट पर जाना है, तो अपने कर्ली बालों पर ट्राई करें यह लुक और हैसल-फ्री हेयरस्टाइल, जिसे बनाना मिनटों का काम है.

6. लेस ब्रेड पोनीटेल

@luhhsetty/Youtube

अगर आप चाहती हैं ग्लैमरस लुक, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, जो आपको यंग लुक देता है.

7. हाफ टॉप नॉट

@luhhsetty/Youtube

हाई पोनीटेल स्टाइल लॉन्ग कर्ली हेयर पर बेहद खूबसूरत लगता है. आप हाई पोनीटेल बनाने के लिए सारे बालों को कॉम्ब करके थोड़ा ऊपर कर रबर की मदद से बांध सकती हैं.

8. हाई पोनीटेल

Image credit: Getty

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें