Image credit: Getty

न करें ये गलतियां

करते समय

मैनीक्योर

Image credit: Getty

मैनीक्योर करने से पहले टूल्‍स को अच्‍छी तरह धो लें. इनमें मौजूद बैक्‍टीरिया आपके नेल बड्स में जाकर इन्फेक्‍शन का कारण बन सकते हैं.

Image credit: Getty

बेसकोट लगाना मैनीक्योर में बेहद इर्म्‍पोटेंट है. बेसकोट लगाने से नेल पॉलिश जल्‍दी नहीं हटती.

Video credit: Getty

नाखून घिसने से इनमें दरार आ सकती है और नेल पॉलिश कटी हुई नज़र आने लगती है, इसलिए नेल पॉलिश हमेशा एक ही डायरेक्शन में लगाएं.

Image credit: Getty

क्यू-टिप की जगह पतला ब्रश यूज़ करें. क्‍यू-टिप में मौजूद रुई आपके नेल्‍स में फंसकर उन्हें खराब कर सकती है.

Image credit: Getty

मैनीक्योर के बाद गर्म पानी से हाथ धोने से बचें. इससे आपकी नेल पॉलिश खराब हो सकती है.

Image credit: Getty

नेल पॉलिश लगाने से पहले उसे हिलाएं नहीं. इससे बॉटल में बबल्‍स आ सकते हैं और नेल पॉलिश खराब हो सकती है.

Image credit: Getty

मैनीक्योर से पहले नाखूनों को फाइलर की मदद से शेप दें. इससे नेल्‍स और खूबसूरत लगने लगते हैं.

Image credit: Getty

नाखूनों को किनारे से काटने से बचें, इससे स्किन कट सकती है और इन्फेक्शन हो सकता है. नाखूनों को सीधे काटना सबसे अच्छा ऑप्‍शन है.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें