Image credit: iStock

करवाचौथ
के लिए
होममेड हेयर स्क्रब 

कॉफी

बालों के लिए कॉफी बेहद फायदेमंद होती है. कॉफी न्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट का बेस्ट सोर्स है. करवाचौथ से पहले कॉफी मिलाकर हेयर स्क्रब ज़रूर करें.

Image credit: iStock

चीनी

चीनी तो हर रसोई में मिल ही जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के लिए इसका स्क्रब बेहद लाभकारी होता है. इसे स्क्रब में ज़रूर मिलाएं.

Image credit: iStock

नारियल तेल 

नारियल तेल को हेयर स्क्रब में शामिल करने पर यह आपके बालों पर जादुई असर दिखाता है. इससे करवाचौथ पर आपके बाल सुंदर लगेंगे. 

Image credit: iStock

अंडे 

बालों की हेल्थ के लिए प्रोटीन सबसे ज़्यादा जरूरी है. अंडा प्रोटीन का उम्दा सोर्स है. हेयर स्क्रब के लिए अंडे यूज़ करें. इससे बाल शाइन करेंगे.

Image credit: iStock

ओटमील 

ओटमील बालों के लिए फायदेमंद है. इसके स्क्रब से बालों की लगभग हर समस्या का समाधान हो सकता है. इसे सभी महिलाएं यूज़ कर सकती हैं. 

Image credit: iStock

ब्राउन शुगर 

ब्राउन शुगर का स्क्रब बालों के लिए लाभकारी होता है. बेहतर रिज़ल्ट के लिए आप इसे ओटमील के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.

Video credit: Getty

बेकिंग सोडा 

बालों की गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा को हेयर स्क्रब में मिलाएं. इससे करवाचौथ पर आपके बाल अट्रैक्टिव लगेंगे.

Image credit: iStock

टी ट्री

ऑयली बालों के लिए टी ट्री ऑयल लाभकारी है. यह बालों से गंदगी साफ करता है और बेजान बालों में जान लाता है. इससे बाल काफी सिल्की हो जाएंगे

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock