Image credit : iStock

Face Glow: चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो? तो सुबह उठकर ज़रूर पिएं ये स्किन केयर ड्रिंक्स

शहद और नींबू पानी 

Image credit : iStock

सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से स्किन ग्लो करती है और ये हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ावा देता है.

Image credit : iStock

फलों का रस

फलों के रेसों के साथ जूस बनाकर पिएं. ये आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाकर स्किन को बेदाग करेगा. 

Image credit : iStock

 सब्जियों का जूस

रोज़ सुबह सब्जियों का एक गिलास जूस पीने से स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है. 

Image credit : iStock

 ग्रीन टी 

सुबह उठते ही ग्रीन टी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद मिलती है. ग्रीन टी एंटी एजिंग साइन को भी कम करती है. 

Image credit : iStock

खीरा और पालक का जूस

खीरा और पालक का जूस स्किन को नेचुरली चमकदार बनाए रखने में कारगर है. ये स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और बॉडी को भी डिटॉक्स करता है.

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Raw Milk benefits for skin: कच्चा दूध दूर करेगा चेहरे की डलनेस

Click Here