Image credit: iStock
नीम से बनाए स्किन को बेदाग
Image credit: iStock
नीम और गुलाबजल
चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हो गए हैं, तो नीम और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Image credit: Getty
पपीता और नीम
गर्दन का रंग साफ करने के लिए पपीते और नीम को मिलाकर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें.
Image credit: iStock
नीम, चन्दन और दूध
शाइनी स्किन के लिए नीम, चन्दन और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए.
Video credit: Getty
नीम और शहद
बेजान त्वचा में नई जान डालने के लिए नीम के पावडर में शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
Image credit: Getty
नीम और टमाटर
स्किन को फ्री रेडिकल से बचाने के लिए नीम का पावडर को टमाटर के पेस्ट में मिलाकर लगाना चाहिए.
Image credit: iStock
नीम, बेसन और दही
स्किन पर अगर पिंपल हो गए हैं, तो नीम, बेसन और दही को समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
नीम ऑयल और तुलसी
पिंपल होने पर नीम, तुलसी और शहद को मिलाकर रातभर रख दें. सुबह इसे पीसकर पिंपल पर लगाएं.
Image credit: iStock
नीम,दही और हल्दी
अगर स्किन ऑयली है तो, नीम,दही और हल्दी को पीसकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock