Image Credit: Getty

ड्राई हेयर: ओटमील के फायदे, ऐसे बनाएं मास्क

ओटमील के फायदे

सबसे पहला इसका फायदा है कि ये बालों की हेल्दी लेंथ को बरकरार रखने की क्षमता रखता है. फिर चाहे बाल ड्राई क्यो न हों.

Image credit: Getty

इचिंग से राहत

इचिंग से परेशान है तो ओटमील का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इसका रोज इस्तेमाल इस प्रॉब्लम को दूर करेगा.

Image credit: Getty

बालों को मॉइश्चराइज्ड रखें

ओटमील में मौजूद विटामिन बी बालों में मॉइश्चर को बनाए रखता है. बालों को मॉइश्चराइज्ड रखने के लिए ओटमील बेस्ट है.

Image credit: Getty

शाइन बढ़ाता है

ओटमील के रूटीन में यूज से बालों की शाइन को बढ़ाया जा सकता है. हेयर केयर में ओटमील को जरूर शामिल करें.

Image credit: Getty

ओटमील मास्क बनाएं

ओटमील को हेयर केयर रूटीन में हेयर मास्क के तौर पर शामिल किया जा सकता है. ओटमील के कई तरह के मास्क बनाए जा सकते हैं.

Image credit: Getty

ओटमील-मिल्क मास्क

एक बर्तन में ओटमील, दूध और ऑलिव ऑयल का पेस्ट बनाएं. इसे बालों पर एप्लाई करें और 30 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से हटाएं.

Image credit: Getty

ओटमील-एवोकाडो मास्क

ओटमील के साथ एवोकाडो के साथ एक बर्तन में ब्लैंड कर लें. इस पेस्ट को बालों में हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

Image credit: Getty

ओटमील-कोकोनट ऑयल

बर्तन में दूध और ओट्स को लें और इसमें नारियल तेल के साथ शहद भी मिलाएं. इस पेस्ट को अपने ड्राई हेयर पर लगाएं और बेस्ट रिजल्ट पाएं.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty