Oily Skin Care: गर्मियों
में इन टिप्स की मदद से रखें
अपनी ऑयली स्किन का ख्याल, खिली-खिली दिखेगी त्‍वचा 

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

मॉइश्चराइजिंग 
ऑयली त्वचा को नियमित रूप से मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है. इसलिए लाइट जेल बेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Istock 

सनस्क्रीन अप्लाई ज़रूर करें 
हर सुबह चेहरे को साफ करने के बाद सनस्क्रीन लगाना ऑयली स्किन केयर रूटीन का एक अनिवार्य हिस्सा है. हमेशा मिनरल बेस प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें. 

Image Credit: Istock 

स्किन को ज्यादा एक्सफोलिएट न करें
एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को हटाना जरूरी है. लेकिन स्किन को ओवर एक्सफोलिएट करने से त्वचा की प्रोटेक्टिव लेयर डैमेज हो जाती है. 

Image Credit: Istock 

फेस मास्क लगाना न भूलें
एक्सफोलिएशन के बाद त्वचा पर फेस मास्क लगाएं. फेस मास्क चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी आदि से बनाएं. यह चीजें ऑयली स्किन के लिए अच्छी होती हैं. 

Image Credit: Istock 

टोनर का इस्तेमाल करना है जरूरी
गर्मियों में ऑयली स्किन से बचाव के लिए स्किन केयर रूटीन में टोनर को जरूर शामिल करें. इसकी एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टी त्वचा को आराम पहुंचाती है. 

Image Credit: Istock 

सीरम
यदि आपकी त्वचा डिहाइड्रेशन महसूस करती है तो अपने स्किनकेयर रूटीन में हाइड्रेटिंग सीरम शामिल करें. ये आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा. 

Image Credit: Istock 

Magical Drink: हर सुबह पिएं ये मैजिकल ड्रिंक, मोटापे से लेकर डल फेस भी करेगा चुटकियों में दूर 

click here Image Credit: Istock