Image credit: Getty
स्किन के लिए फायदेमंद है
संतरे के छिलके
संतरे के छिलकों में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.
Image credit: Getty
पिंपल करें दूर
संतरे का छिलका नेचुरल एस्ट्रिंजेंट का काम करता है, ये स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाता है.
Video credit: Getty
ग्लोइंग स्किन
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो संतरे के छिलकों के पावडर में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगेंगे.
Image credit: Getty
दाग-धब्बों पर असरदार
संतरे के छिलकों को सूखाकर पीस लें, गुलाब जल मिलाकर इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं, कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे.
Image credit: Getty
डार्क सर्कल
चेहरे या हाथ-पैरों पर टैनिंग है, तो संतरे के छिलके के पाउडर का पेस्ट लगाएं. इससे कुछ ही समय स्किन टैनिंग फ्री दिखने लगेगी.
Image credit: Getty
टैनिंग करे दूर
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो संतरे के छिलकों के पाउडर में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
Image credit: Getty
ड्राई स्किन के लिए
झुर्रियों को कम करने का में ये काफी मददगार है. संतरे क छिलकों का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.
Image credit: Getty
झुर्रियों पर असरदार
छिलकों का ये घरेलू नुस्खा आपके चेहरे की चिपचिपाहट को खत्म कर देगा. साथ ही इससे स्किन का पीएच लेव भी कंट्रोल रहता है.
Image credit: Getty
ऑयली स्किन
और ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: Getty