Image credit: Getty
अनार से जुड़ी ये ब्यूटी टिप्स अपनाएं
अनार में विटामिन ई होता है, जो चेहरे पर ग्लो तो लाता ही है, नए टिश्यूज़ बनने में भी मदद करता है.
अनार के फायदे
Image credit: Pexels
धूप से स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है, पर अनार टैनिंग को दूर करता है और सन डैमेज वाले एरिया को रिपेयर करता है.
सन डैमेज से लड़ता है
Image credit: Getty
अनार को ब्यूटी इन्ग्रीडिएंट की तरह यूज़ करने से स्किन में नई रंगत लाई जा सकती है. इसे आज ही स्किन केयर में शामिल करें.
नेचुरल ग्लो देता है
Video credit: Getty
अनार की खासियत है कि यह स्किन के लिए डीटॉक्सिफाइंग एजेंट की तरह काम करने में कारगर होता है.
डीटॉक्सिफाइंग एजेंट है अनार
Image credit: Getty
एक्ने से स्किन पर इचिंग और रेडनेस आ जाती है. अनार में एन्टी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो एक्ने से फाइट करने की क्षमता रखती हैं.
एक्ने रोकता है
Image credit: Getty
अनार के बीज ब्लैंड करने के बाद उनमें नींबू का रस मिलाएं. पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगा रहने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें.
अनार के बीज का मास्क
Image credit: Getty
अनार के जूस और विनेगर को मिलाकर रुई से चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन ग्लो करेगी और उससे जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी.
अनार और एप्पल साइडर विनेगर
Image credit: Getty
अनार के टुकड़ों को रोस्ट कर ब्लैंड कर लें. इस पाउडर में दो चम्मच गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
अनार और गुलाब जल
Image credit: Getty
Image credit: Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए