Image credit: iStock

रक्षाबंधन के लिए
फेशियल टिप्स

Image credit: iStock

Image credit : Getty

2 दिन पहले करें

बहुत कम लोग इस टिप को फॉलो करते हैं, लेकिन 2 दिन पहले फेशियल बेस्ट रिजल्ट देता है. ऐसा जरूर ट्राई करें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

फेशियल किट

सीजन कोई भी हो, सस्ते के चक्कर में ऐसी किट न चुनें, जो स्किन को नुकसान पहुचाएं. ब्रांडेड थोड़ी महंगी पड़ेगी, पर बेस्ट रहेगी.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

एलोवेरा जेल

जिस दिन फेशियल करना है उससे ठीक एक रात पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं, इससे स्किन में मॉइस्चर बना रहेगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

क्लीनजिंग

फेशियल के दौरान क्लींजिंग करना न भूलें, ये स्टेप चेहरे की गंदगी दूर करके ग्लो लाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्क्रबिंग और स्टीम

फेशियल के दौरान स्क्रबिंग 10 मिनट से ज्यादा न करें. इसके बाद स्टीम लेना न भूलें. ऐसा करने से पोर्स ओपन होंगे और गंदगी दूर होगी.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

फेस मसाज

चेहरे की गंदगी को निकालने के बाद क्रीम से मसाज ज़रूर करें. ध्यान रहे कि मसाज करने का तरीका सही से फॉलो किया जाए.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

फेस पैक

कोशिश करें कि चेहरे पर एलोवेरा मास्क ही लगाएं और इसके सूखने के बाद हटाने के लिए सादे पानी का ही यूज़ करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

साबुन से मुंह न धोएं

ध्यान रहे फेशियल करने के बाद मुंह धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है. रात को मॉइस्चराइजर भी लगाएं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: iStock