Image credit: iStock

की इचिंग करें दूर

बारिश के पानी से बालों

Image credit: iStock

एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होते हैं. खुजली को कम करने का लिए इससे बालों को धोएं.

Image credit: Getty

बालों को धोने के बाद, हमेशा अपने स्कैल्प को कंडीशन करें. यह आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा.

Image credit: iStock

लेमनग्रास ऑयल से बालों की मसाज करें और रातभर के लिए बालों को ऐसे ही रहने दें. सुबह शैम्‍पू से बाल धो लें.

Video credit: Getty

इस मौसम में मेथी पावडर के पेस्‍ट को बालों में लगाएं. सूखने पर सादे पानी से धो लें. ये बारिश के पानी से हुई खुजली को कम करेगा.

Image credit: iStock

केले में दही मिलाकर बालों में लगाएं, इससे बारिश के कारण हुई खुजली तो कम होगी ही, बालों को पोषण भी मिलेगा.

Image credit: iStock

एवोकाडो ऑयल को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब सादे पानी से बाल धो लें.

Image credit: iStock

पेपरमिंट ऑयल खुजली को कम करने में प्रभावी होता है. इसे किसी जैतून के तेल या शैम्पू करने से पहले बालों में लगाएं.

Image credit: Getty

खुजली से निजात पाने के लिए एलोवेरा जैल को स्कैल्प पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. 

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock