Image credit: iStock

इन घरेलू तरीकों से करें मेकअप रिमूव

चेहरे से मेकअप रिमूव करने के लिए जैतून के तेल में गुलाब जल मिलाएं. इससे मेकअप आसानी से रिमूव होता है.

Image credit: iStock

जैतून का तेल

मेकअप रिमूव करने के लिए खीरे के रस को स्किन पर लगाएं. इससे आपका मेकअप रिमूव हो जाएगा.

Image credit: iStock

खीरे का रस

एलोवेरा का यूज मेकअप रिमूवर के तौर पर भी किया जाता है. मेकअप रिमूव करने के लिए इसे फेस पर लगाएं.

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल

नारियल के तेल की मदद से आप अपने वाटरप्रूफ मेकअप को आसानी से हटा सकते हैं. नारियल तेल स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.

Image credit: iStock

नारियल तेल

शहद से मेकअप रिमूव करने के लिए इसमें कुछ बूंदें पानी मिलाएं. शहद को एक अच्छा क्लींजर माना जाता है.

Video credit: Getty

शहद

मेकअप हटाने के लिए स्टीम लें. स्टीम लेने के बाद कॉटन के कपड़े से फेस साफ करेंगी तो मेकअप आसानी से निकल जाएगा.

Image credit: iStock

स्टीम

कॉटन की मदद से कच्चे दूध को फेस पर लगाएं, इससे आपका मेअकप आसानी से रिमूव हो जाएगा.

Image credit: iStock

दूध

मेकअप रिमूव करने के लिए चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं और 10 मिनट बाद फेस धोल लें.

Image credit: iStock

बादाम का तेल

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here