Image credit:: iStock

वेजिटेबल मास्‍क:दूर करें स्किन प्रॉब्‍लम

Image credit:: iStock

एंटी एजिंग मास्क बनाने के लिए गोभी के रस में शहद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाएं. 15 मिनट के बाद इसे धो लें.

Image credit:: Getty

नींबू के रस में हल्दी पाउडर और प्याज का रस मिलाकर  10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

Image credit:: Getty

त्वचा के रोमछिद्रों के एक्सफोलिएशन के लिए खीरे के रस में ओटमील पाउडर और दही मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं.

Image credit:: iStock

रिंकल्‍स से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस को दूध में मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाएं. सूखने पर सादे पानी से धो लें.

Image credit:: iStock

डल स्किन से निजात के लिए ब्रोकली को पीसकर उसमें शहद, दही और गुलाब जल मिला लें. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद धो लें.

Video credit:: Getty

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए गाजर को मैश करके नारियल तेल के साथ मिला लें. अब इससे चेहरे की मसाज करें.

Image credit:: Getty

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए सीताफल में दूध मिलाकर मिक्‍सी में फेंट ले. अब इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें.

Image credit:: Getty

स्किन पर अगर काले धब्‍बे हो गए हैं, तो अजमोद और चीनी को पीसकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit:: iStock