आईलैशेज़ एक्सटेंशन के साइड इफेक्ट्स

Image credit: iStock

रेडनेस 

आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से आंखों और आंखों के आसपास वाले एरिया  में रेडनेस हो सकती है. 

Image credit: iStock

खुजली या जलन

आईलैशेज़ एक्सटेंशन के बाद आंखों में लगातार जलन या खुजली हो सकती है. यह ग्‍लू या खराब गुणवत्ता वाले प्रोडक्‍ट की वजह से होता है. 

Image credit: iStock

इंफेक्‍शन होना

आंखें हमारे शरीर का सबसे ज़्यादा सेंसिटिव पार्ट होती हैं. इसलिए आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से आंखों में गंभीर इंफेक्शन भी हो सकता है.

Image credit: iStock

आफ्टरकेयर

आईलैशेज़ एक्सटेंशन के बाद इनकी देखभाल की जानी चाहिए, ताकि पलकों को उचित आकार में रखा जा सके.

Image credit: Getty

नेचुरल पलकों पर असर

आईलैशेज़ एक्सटेंशन का असर नेचुरल पलकों पर भी पड़ता है. जिसकी वजह से आपकी नेचुरल पलकें टूट सकती हैं. 

Image credit: iStock

चेहरा धोते समय रखें ध्यान

सोते समय या चेहरा धोते समय आईलैशेज़ एक्सटेंशन का खासा ध्यान रखें. ताकि आंखों पर किसी तरह का इंफेक्शन न हो.

Image credit: iStock

एक्सपर्ट से लें मदद

आईलैशेज़ एक्सटेंशन की वजह से अगर खुजली या जलन होती है तो बिना देरी के इसे विशेषज्ञ से हटवा लें, क्योंकि आप इसे खुद नहीं निकाल सकते. 

Image credit: iStock

अनकंफर्टेबल होना

आईलैशेज एक्सटेंशन से भले ही आंखें खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इसके कारण आप कभी-कभी अनकंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं. 

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock