Image Credit: Getty

होली: ऐसे रखें स्किन और बालों का ध्यान

होली खेलने से पहले टोनर का उपयोग करें. यह आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद करने में मदद करेगा.

Image Credit: iStock

गर्दन या हाथों से रंग हटाने के लिए बेसन, दही, नींबू का रस और हल्दी को मिक्स कर पेस्ट बनाकर लगाएं.


अगर स्किन से रंग नहीं हट रहा, तो दही, नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर स्किन पर लगाएं. बाद में पानी से धो लें.

Video credit: iStock

गेहूं के आटे में तेल या नींबू का रस मिलाएं और पतला पेस्ट बनाएं. नहाने से पहले इसे स्किन पर मलें. ऐसा करने से रंग जल्दी उतर जाएगा.

Video credit: iStock

होली खेलने से पहले लीव-ऑन कंडीशनर या हेयर सीरम लगाएं. यह रंगों के कारण बालों को ड्राई होने से बचाएगा.

Video Credit: Getty

रंग खेलने के बाद सीधे ही बालों में शैम्पू न लगाएं. पहले बालों में दही या अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं और फिर बालों को धोएं.

Video credit: iStock

अगर आप अंडा या दही नहीं लगा सकते, तो बालों को नारियल के दूध से धोएं, फिर शैम्पू करें.

Video credit: iStock

मेथी के बीज को पीस लें. अब चार टेबल स्पून दही में इसे मिलाकर बालों पर लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें, बालों में लगा रंग निकल जाएगा.

Video credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image Credit: Getty