Image credit: iStock

स्किन केयर: घर पर ही बनाएं शीट मास्क

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हाइड्रेशन

शीट मास्क की सबसे बड़ी खासियत है कि ये स्किन को हाइट्रेड रखने में काफी कारगर होते हैं. इसे हफ्ते में दो बार जरूर यूज करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज

शीट मास्क में ऐसे एशेंसियल ऑयल होते हैं, जिनमें एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं. इनसे स्किन की कई परेशानियां दूर होती हैं.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

खीरे का शीट मास्क

एक कॉटन फेशियल मास्क शीट में खीरे का रस मिलाकर फ्रीज में रख दें. चेहरे पर 15 मिनट लगाकर सादे पानी से मुंह धोएं और बेस्ट रिजल्ट पाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ग्रीन टी शीट मास्क

ग्रीन टी पाउडर में नींबू और पानी मिलाएं मिलाएं. इसमें भीगी हुई कॉटन मास्क शीट को चेहरे पर लगाने से एक्ने की प्रॉब्लम काफी हद तक दूर हो सकेगी.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

राइस वाटर शीट मास्क

चावल के पानी में शीट मास्क शीट को मिलाएं और इसे चेहरे पर करीब 10 मिनट तक लगाकर रखें. चावल स्किन व्हाइटनिंग में फायदेमंद माना जाता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

रोज वाटर शीट मास्क

रोज वाटर में कॉटन मास्क शीट को भिगोएं और इसे फ्रीज में रख दें. इस मास्क को चेहरे पर 10 मिनट तक रखें. रोज वाटर से स्किन पर निखार आएगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

एलोवेरा शीट मास्क

स्किन केयर की बात हो तो एलोवेरा को कैसे भूला जा सकता है. इसका शीट मास्क स्किन को हाइड्रेट रखने के अलावा उसे हेल्दी भी बनाएगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

शहद-रोजहिप ऑयल

शहद और रोजहिप ऑयल का शीट मास्क बनाएं और इसें चेहरे पर 30 मिनट तक रखें. रोजहिप एंटी-एजिंग एलिमेंट की तरह काम करेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock