Image credit: iStock

शीट मास्क

घर पर बनाएं

स्किन केयर:

Image credit: iStock

खीरे से बनाएं शीट मास्क

खीरे का रस निकाले और कॉटन फेशियल मास्क शीट को खीरे के रस में भिगो दें. अब शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

गुलाबजल से बनाएं शीट मास्क

गुलाब जल और ग्लिसरीन को एक बाउल में मिक्स करें अब कॉटन शीट मास्क को उसमें भिगोकर रख दें. अब मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

ऐलोवेरा शीट मास्क

2 बूंद कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल, ग्रीन टी पाउडर को मिक्स करें और उसमें कॉटन फेशियल मास्क शीट भिगोएं. अब इसे फेस पर लगाएं.

Image credit: iStock

चावल के पानी का शीट मास्क

चावल के पानी में शीट मास्क को भिगोएं और इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. ये स्किन को हाइड्रेट रखता है.

Image credit: iStock

ग्रीन टी शीट मास्क

ग्रीन टी पाउडर में नींबू और पानी मिलाएं. इसमें कॉटन मास्क शीट को भिगो दें और चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

तरबूज से बनाएं शीट मास्क

तरबूज के रस में एलोवेरा जेल मिलाएं और अब शीट मास्क को इसमें डिप करके रख दें. शीट मास्क को फेस पर 15 मिनट तक लगा रहने दें.

Video credit: Getty

नींबू-शहद से बनाएं शीट मास्क

नींबू के रस में शहद की कुछ बूंदे मिलाएं. अब इसमें कॉटन मास्क शीट को भिगो दें और चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

संतरे के रस से बनाएं शीट मास्क

संतरे के रस में भिगोकर शीट मास्क तैयार करे. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. ये स्किन को नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here